देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। जिसके बाद कंपनी की 125cc की स्ट्रीट नेक्ड बाइक Pulsar NS125 की कीमत भी बढ़ गई है। कीमतों में इजाफे के बाद इस बाइक की शुरुआती कीमत 99,296 रुपये हो गई है, जो कि पहले से तकरीबन 4,416 रुपये ज्यादा है।
दिलचस्प बात ये है कि, अब ये बाइक अपने से ज्यादा हैवी मॉडल Pulsar 150 से भी तकरीबन 1,037 रुपये महंगी हो गई है। जिसकी कीमत 98,259 रुपये (एक्स-शोरूम, फरीदाबाद) है। कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफे के अलावा इनमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। बीते दिनों कंपनी ने बढ़ते इनपुट कॉस्ट का हवाला देते हुए वाहनों के दाम बढ़ाए थें।
Pulsar NS125 कम कीमत में स्पोर्टी और नेक्ड लुक के चलते युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है। कंपनी ने इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्पलिट स्टाइल LED टेललैंप जैसे फीचर्स दिए हैं। ये बाइक कुल चार रंगों में बाजार में उपलब्ध है, जिसमें रेड, ग्रे, ऑरेंज और सफायर ब्लू कलर शामिल हैं।
इस बाइक में कंपनी ने 124.45cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 11.6 hp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसका कुल वजन 144 किलोग्राम है।