अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Ford लंबे समय से भारतीय बाजार में साइलेंट मोड में चल रही है। हाल ही मे फोर्ड और महिंद्रा के बीच जुगलबंदी भी खत्म हो गई है, जिसके बाद मीडिया में इस दिग्गज कंपनी के घर वापसी की भी खब़रें सामने आने लगी। लेकिन एक बार फिर से फोर्ड ने अपनी मशहूर हैचबैक कार Figo के ऑटोमेटिक अवतार के टीजर को लॉन्च कर सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। जी हां, फोर्ड आगामी 22 जुलाई को इंडियन मार्केट में फिगो को बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने जा रही है।
Ford India ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर इस कार का नया टीजर जारी किया है, जिसमें इस कार की थोड़ी सी झलक देखने को मिली है। प्रथम दृष्टया इस कार में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है। इसका फ्रंट ग्रिल भी देखने में मौजूदा मॉडल जैसा ही है, हालांकि इसका अलॉय व्हील जरूर थोड़ा सा बदला हुआ नजर आ रहा है। इसे नए डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा।
ऐसी उम्मीद है कि फोर्ड फिगो ऑटोमेटिक को कंपनी 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा। ये गियरबॉक्स कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट में भी दिया गया है। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि ये ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं।
इस कार में कंपनी मौजूदा बीएस6 1.2 लीटर की क्षमता का Ti-VCT पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। इसके अलावा ये कार 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उतारी जा सकती है। इसका पेट्रोल इंजन 95 bhp की पावर और 119 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 99 bhp की पावर और 215 Nm का टॉर्क देता है। मौजूदा इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
ford figo
जहां तक कीमत की बात है तो ये मौजूदा मॉडल से 50,000 रुपये तक महंगी हो सकती है। इस समय इस कार की कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू होकर 8.37 लाख रुपये तक जाती है। संभव है कि कंपनी इस कार में नए गियरबॉक्स के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल करे, इस बात का खुलासा इस कार के बाजार में आने के बाद ही होगा। इसका मौजूदा पेट्रोल मॉडल 18.5 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वेरिएंट 23.5 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।