राजधानी दिल्ली के बाजारों में उमड़ती बेकाबू भीड़ और कोरोना नियमों के उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने अब कमला नगर इलाके में कोल्हापुर रोड मार्केट और इनर सर्कल मार्केट को बुधवार रात आठ बजे तक बंद कर दिया है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने और कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने के कारण राजधानी के कमला नगर इलाके में कोल्हापुर रोड मार्केट और इनर सर्कल मार्केट बुधवार रात आठ बजे तक बंद रहेंगे।
सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (सिविल लाइन) राजीव रंजन द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं उपलब्ध कराने वाली दुकानों पर प्रतिबंध लागू नहीं हैं। आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कमला नगर के कोल्हापुर रोड बाजार और इनर सर्किल बाजार (बड़ा गोल चक्कर बाजार) में दुकानदार व विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे और मास्क आदि पहन कर चल नहीं रहे थे। इसके चलते 19 जुलाई की रात 8 बजे से 21 जुलाई की रात 8 बजे तक या अगले आदेश, जो भी पहले हो, तक बाजार बंद रहेगा।
आदेश में दुकानदारों के खिलाफ आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51-60, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य प्रासंगिक लागू अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह भी कहा गया है कि इस तरह की लापरवाही से COVID-19 तेजी से फैल सकता है।
इस आदेश में संबंधित मार्केट वेलफेयर एसोसिएशंस को आदेश के एक दिन के भीतर लिखित रूप से अपना जवाब प्रस्तुत करने और कोविड के उचित व्यवहार के लिए उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है।
इस बीच, सरोजनी नगर में एक्सपोर्ट मार्केट को बंद करने के एसडीएम के आदेश के विरोध में मार्केट एसोसिएशन ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया जिनमें बाबू बाजार और मिनी बाजार भी शामिल हैं। एसडीएम (वसंत विहार) के एक आदेश के मुताबिक, कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर रविवार को एक्सपोर्ट मार्केट बंद कर दी गई थी।
सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि वे शाम तक फैसला करेंगे कि बुधवार को विरोध जारी रखना है या नहीं। उन्होंने कहा कि हम शाम तक देखेंगे अगर एक्सपोर्ट मार्केट खोलने के संबंध में कुछ होता है तो ठीक है, नहीं तो हम अपना विरोध जारी रखेंगे। सरोजिनी नगर बाजार क्षेत्र में एक्सपोर्ट मार्केट के 200 स्टोर के अलावा करीब 550 दुकानें बंद हैं।
डीडीएमए ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर बाजार, कमला नगर, सरोजिनी नगर और सदर बाजार के कुछ हिस्सों को हाल के हफ्तों में बंद कर दिया था।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में इस साल 19 अप्रैल से 30 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन था, जिसके बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की गई।