इंग्लैंड ने रविवार को हेडिंग्ले में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड 200 रनों का स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को नौ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड की इस शानदार जीत के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम की जमकर तारीफ की है। वॉन ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। पूर्व कप्तान ने कहा है कि मोर्गन की टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिए सही पॉजिशन में है।
बीबीसी ने वॉन के हवाले से कहा, ‘ टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए इंग्लैंड ने खुद को सही पॉजिशन में पहुंचा लिया है क्योंकि उन्होंने हर चीज को कवर कर लिया है।’ इंग्लैंड ने 2010 में अपना पहला टी20 विश्व कप जीता था।
2016 में वह अपने दूसरे खिताब जीतने के करीब पहुंच गया था, लेकिन फाइनल में उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टी20 विश्व कप का आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। इंग्लैंड के अलावा भारत, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को भी टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।