उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। बावजूद पुलिस और प्रशासन को अभी भी यूपी की तरफ से छिप छिपाकर कांवड़ियों के आने की संभावना लग रही है। लिहाजा पुलिस सीमा पार से आने वाले हर वाहन की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश की इजाजत दे रही है। उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुर्सी पर बैठते ही कोरोना के खतरे को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी।
जबकि यूपी सरकार कांवड़ यात्रा चलाने के पक्ष में थी। इसे देखते हुए यूपी से सटी हरिद्वार जिले की सीमा पर उत्तराखंड पुलिस कांवड़ियों को रोकने के लिए सघन निगरानी कर रही थी। अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यूपी में भी कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित कर दी गई है। लेकिन पुलिस और प्रशासन को अभी भी आशंका है कि रोक के बावजूद कुछ कांवड़ यात्री चोरी छिपे सीमा पार करके हरिद्वार आ सकते हैं। इस आशंका के मद्देनजर सीमा पर पुलिस अभी भी सख्त निगरानी कर रही है। लक्सर तहसील की सीमा बालावाली में यूपी के जिला बिजनौर से और बढ़ीवाला में मुजफ्फरनर से सटी हई हे।
दोनों ही जगह बॉर्डर पर 24 घंटे खानपुर पुलिस व पीएसी की टीम तैनात की गई है। एसओ खानपुर अभिनव शर्मा ने बताया कि बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों का कड़ी चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं। सीमा पार से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पूरा ब्यौरा स्मार्टसिटी पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही कोरोना की जांच भी कराई जा रही है। यही नहीं वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। ताकि कांवड़ का जल भरने के उद्देश्य से कोई भी हरिद्वार में न आ सके। ऐेस व्यक्ति को बिना रियायत बरते सीमा से ही वापस लौटाने के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।
उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। बावजूद पुलिस और प्रशासन को अभी भी यूपी की तरफ से छिप छिपाकर कांवड़ियों के आने की संभावना लग रही है। लिहाजा पुलिस सीमा पार से आने वाले हर वाहन की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश की इजाजत दे रही है। उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुर्सी पर बैठते ही कोरोना के खतरे को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी।
जबकि यूपी सरकार कांवड़ यात्रा चलाने के पक्ष में थी। इसे देखते हुए यूपी से सटी हरिद्वार जिले की सीमा पर उत्तराखंड पुलिस कांवड़ियों को रोकने के लिए सघन निगरानी कर रही थी। अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यूपी में भी कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित कर दी गई है। लेकिन पुलिस और प्रशासन को अभी भी आशंका है कि रोक के बावजूद कुछ कांवड़ यात्री चोरी छिपे सीमा पार करके हरिद्वार आ सकते हैं। इस आशंका के मद्देनजर सीमा पर पुलिस अभी भी सख्त निगरानी कर रही है। लक्सर तहसील की सीमा बालावाली में यूपी के जिला बिजनौर से और बढ़ीवाला में मुजफ्फरनर से सटी हई हे।
दोनों ही जगह बॉर्डर पर 24 घंटे खानपुर पुलिस व पीएसी की टीम तैनात की गई है। एसओ खानपुर अभिनव शर्मा ने बताया कि बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों का कड़ी चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं। सीमा पार से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पूरा ब्यौरा स्मार्टसिटी पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही कोरोना की जांच भी कराई जा रही है। यही नहीं वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। ताकि कांवड़ का जल भरने के उद्देश्य से कोई भी हरिद्वार में न आ सके। ऐेस व्यक्ति को बिना रियायत बरते सीमा से ही वापस लौटाने के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।