कोरोना की तीसरी लहर की संभावित चेतावनी के बाजवूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी, लापरवाही और बाजारों में उमड़ती बेकाबू भीड़ अब व्यापारियों के लिए परेशानी बनती जा रही है। इसके चलते सरकार को दिल्ली में आए दिन एक के बाद एक बाजार बंद करने पड़ रहे हैं।
शनिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, कोविड-19 नियमों के घोर उल्लंघन के चलते सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी गई है।
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (वसंत विहार) अंकुर प्रकाश मेश्राम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शनिवार को बाजार में उनके द्वारा किए गए एक निरीक्षण में पाया गया कि कोविड -19 नियमों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है।
आदेश में कहा गया है कि सरोजिनी नगर मार्केट में कोविड नियमो का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में समय-समय पर विभिन्न निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन मार्केट एसोसिएशंस ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया है।
इसे कोविड सुपर स्प्रेडर बनने से रोकने के लिए सरोजिनी नगर में एक्सपोर्ट मार्केट रविवार (18 जुलाई) से अगले आदेश तक बंद रहेगा। हालांकि आगे के हालात पर चर्चा के लिए मार्केट एसोसिएसंस ने रविवार को एक मीटिंग बुलाई है।
गौरतलब है कि 19 अप्रैल से 30 मई तक दिल्ली में पूरी तरह से लॉकडाउन था, जिसके बाद 1 जून से राजधानी में चरणबद्ध अनलॉक प्रक्रिया शुरू की गई।
पिछले कई दिनों से दैनिक मामलों में आ रही गिरावट के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगाह किया है कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका काफी अधिक है और उनकी सरकार उससे मुकाबला करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है। बता दें कि पिछले हफ्ते, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक कार्य योजना पारित की थी, जिसके तहत महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्थिति की गंभीरता के अनुसार प्रतिबंधों को लागू किया जाएगा।
दिल्ली में कोविड-19 के 59 नए मामले आए, चार लोगों की मौत हुई
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए और चार और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 0.08 प्रतिशत रह गई। दिल्ली में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 25,027 हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 52,490 आरटी-पीसीआर और 23,931 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 76,421 जांच की गईं। शनिवार को एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 621 हो गई, जो एक दिन पहले 657 थी। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या घटकर 212 हो गई, जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को यह 228 थी।
शुक्रवार को दिल्ली में 66 मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत थी। गुरुवार को शहर में 72 मामले आए थे और एक मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत रही थी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जो संक्रमण दर 36 फीसदी तक पहुंच गई थी, वह अब घटकर 0.08 फीसदी रह गई है।