हरियाणा पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को पुलिस ने देश से गद्दारी करने का आरोप में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह पुलिस कॉन्स्टेबल साल 2018 से ही देश की गोपनीय सूचनाएं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से शेयर कर रहा था। पलवल के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने कहा कि ‘हमने उसका मोबाइल फोन साइबर लैब में भेजा है ताकि डेटा को हासिल किया जा सके।’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पुलिस कॉन्स्टेबल फेसबुक के जरिए एक महिला से संपर्क में आय़ा था। इसी महिला के चक्कर में पड़ कर वो पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में आया और फिर देश की खुफिया जानकारियां लीक करने लगा।
बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही के पास से दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किया गया है। आरोपी का नाम सुरेंद्र बताया जा रहा है जो कि हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर तैनात है और पलवल लघु सचिवालय में ड्यूटी पर था। पलवल पुलिस को सिपाही सुरेंद्र की करतूतों के बारे में जानकारी गुप्त विभाग से मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र और पाकिस्तानी एजेंसियों के बीच चैट के जरिए बातचीत हुई है। पुलिस सुरेंद्र के मोबाइल से उस चैट को दोबारा हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस ने जानकारी दी कि गोपनीय सूचनाएं लीक करने के एवज में आरोपी सिपाही पाकिस्तानी एजेंसी से पैसे ले रहा था और अभी तक वो सिपाही पाकिस्तानी एजेंसी से करीब 70000 रुपए ले चुका है।
पुलिस ने बताया है कि फेसबुक के माध्यम से आरोपी सिपाही का संपर्क पाकिस्तानी एजेंसी में काम करने वाली किसी महिला से हुआ और उसी महिला के संपर्क में आकर वह भारतीय सेना की गुप्त सूचनाओं को पाकिस्तानी एजेंसी को दे रहा था। साल 2018 से लेकर अब तक इसने किस तरह की सूचनाएं पाकिस्तान की एजेंसियों को दी हैं, अब पुलिस इसकी जांच पड़ताल में लगी हुई है।