पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की अनुभवहीन टीम से वनडे सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की आलोचना की है। आकिब जावेद ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की मौजूदा टी20 टीम के खिलाड़ी क्रिकेटरों की तुलना में रेसलरों की तरह ज्यादा दिखते हैं। पाकिस्तान की टीम का इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था।
आकिब जावेद ने जियो न्यूज चैनल से कहा,’ वे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं या उनकी दिशा क्या है। मैं टी20 टीम में खिलाड़ियों से ज्यादा रेसलर देखता हूं। शरजील खान, आजम खान, सोहेब मकसूद की फिटनेस इंटरनेशनल लेवल पर सवालिया निशान उठाती है।’ पाकिस्तान शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा। जावेद ने कहा कि सिलेक्टर्स ने सोहेब मकसूद को पीएसएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर टी20 में जगह दी है। उन्हें ये नहीं पता कि वो किस पोजीशन पर खेलेगा।
उन्होंने सिलेक्टर्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आप टीम को देखें तो एक ही तरह के कई खिलाड़ी के या एक स्थान के लिए कई खिलाड़ी दिखाई देंगे। क्या यही आगे बढ़ने का रास्ता है? कोविड नियमों का उल्लंघन करने के लिए हैदर अली को बाहर किए जाने के बाद मकसूद को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। यूएई के मुख्य कोच रहे आकिब ने व्हाइट बॉल क्रिकेट के बारे में स्पष्ट नजरिया रखने के लिए इंग्लैंड टीम प्रबंधन की काफी प्रशंसा की और कहा कि सभी परिस्थितियों में अच्छा रन-रेट बनाए रखने पर जोर देने से उन्हें काफी सफलता मिली है।