इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Revolt Motors की ई-बाइक RV400 को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने गुरुवार को बाइक की बुकिंग फिर से शुरू की थी। कंपनी का दावा है कि मिनटों में ही इसकी सारी यूनिट्स बिक गई। रिवोल्ट का कहना है कि उसकी बाइक्स का वेटिंग पीरियड चार महीने का हो गया है। हालांकि कंपनी प्रोडक्शन कपैसिटी बढ़ाने और वेटिंग पीरियड कम करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
बेच डाली 50 करोड़ कीमत की बाइक्स
कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में बुकिंग शुरू की थी। पिछले महीने भी कंपनी को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। पिछले महीने बुकिंग शुरू होने के दो घंटे के भीतर ही Revolt RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की ₹50 करोड़ की बिक्री हो गई थी। बिक्री की एक वजह पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और हाल ही में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सब्सिडी में हुई बढ़ोतरी भी है।
150KM तक की मिलती है रेंज
यह बाइक फुल चार्ज होकर 150 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। Revolt RV400 में 3.24Kwh की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। बाइक की टॉप स्पीड 85 kmph तक की है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं। यह ब्लैक और रेड दो कलर ऑप्शन में आती है। कंपनी की मानें को बैटरी को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं।
बाइक के खास फीचर्स
1. MyRevolt मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी,
2. जियोफेंसिंग कस्टमाइज्ड एग्जॉस्ट साउंड्स,
3. बाइक डायग्नोस्टिक्स बैटरी स्टेटस,
4. तीन राइडिंग मोड्स: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट
5. एलईडी हेडलैंप,
6. एलईडी टेललाइट्स,
7. फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर