उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी इलाकों में बारिश हुई जबकि बाकी हिस्सों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक पश्चिमी इलाकों में बारिश हुई। कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा भी हुई, इससे मौसम सुहावना हो गया है।
इस अवधि में जानसठ (मुजफ्फरनगर) में सबसे ज्यादा 13 सेंटीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा मेरठ में 10, कांठ (मुरादाबाद) में नौ, बागपत में सात, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) में छह, देवबंद (सहारनपुर) में पांच, रामपुर मनिहारान (सहारनपुर) में चार, हापुड़ तथा सरधना (मेरठ) और तरबगंज (गोंडा) में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मॉनसून भले ही सक्रिय है लेकिन लखनऊ समेत मध्य पूर्वी इलाकों में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है लेकिन 17 जुलाई को प्रदेश के पूर्वी इलाकों के अनेक हिस्सों में बारिश होने की संभावना है जबकि उसके अगले दिन राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा होने का अनुमान है।