टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड में कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए टीम इंडिया को 15-16 जुलाई के बीच डरहम में बायो बबल में एंट्री करनी थी। पंत फिलहाल बायो बबल में नहीं शामिल किए गए हैं और वह आइसोलेशन खत्म करने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे। पंत के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आते ही फैन्स ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी। दरअसल 30 जून को पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ यूरो कप में इंग्लैंड और जर्मनी का मैच देखने गए थे। इस दौरान पंत और उनके दोस्तों ने मास्क तक नहीं लगा रखा था।
23 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खत्म हुआ। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेक दिया गया। इस ब्रेक के दौरान खिलाड़ी अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। पंत इस दौरान अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते भी दिखे। इन सब चीजों के लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है।
पंत के अलावा हेड कोच रवि शास्त्री विंबलडन देखने पहुंचे थे। टीम इंडिया की के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी विंबलडन मैच देखने पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था। ब्रेक के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हिदायत दी गई थी कि वे यूरो कप और विंबलडन मैच से दूर रहें।