इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार शाम को डहरम के लिए रवाना हो गई है। भारतीय टीम डरहम में 20 से 22 जुलाई तक ‘कम्बाइंड काउंटीज’(चयनित काउंटी एकादश) के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 8 जुलाई को कोविड पॉजिटिव निकले थे। वो अपना सेल्फ क्वारंटाइन पर हैं। उनका क्वारंटाइन समाप्त होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशिक्षण सहायक / नेट गेंदबाज दयानंद जारानी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए है।
यात्रा करने वाले भारतीय दल और उनके परिवार के सदस्यों को इस महीने की शुरुआत में लंदन में कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। आगे किसी भी जोखिम को कम करने के लिए भारतीय दल का डेली बेसिस पर टेस्ट किया जा रहा है। बीसीसीआई ने बताया कि पंत जिनकी 8 जुलाई को कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। पंत ब्रेक के दौरान होटल में नहीं रुके थे। मेडिकल टीम कड़ी निगरानी कर रहा है। पंत दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद वो डरहम में टीम के साथ शामिल हो सकेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन मे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद टीम इंडिया तीन हफ्ते के ब्रेक पर थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बी अरुण, बॉलिंग कोच, रिद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन की पहचान गरानी के करीबी संपर्कों के तौर पर की है। ये सभी 14 जुलाई को आरटी-पीसीआर परीक्षणों के बाद टीम होटल में थे। ये चारों 10 दिन के आइसोलेशन से गुजरेंगे और टीम के होटल में अपने-अपने कमरों में रहेंगे।
ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव होने पर माइकल वॉन का ट्वीट हुआ वायरल, बोले- टेस्ट सीरीज के बाद एशेज पर भी बढ़ सकता है खतरा
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले डरहम में मंगलवार से कम्बाइंड काउंटीज (काउंटी इलेवन) के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इंग्लैंड और भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होगी।