देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज खासतौर से फ्लीट (काफिले) ग्राहकों के लिए एक नए ब्रैंड एक्सप्रेस ‘XPRES’ को लॉन्च किया है। फ्लीट सेगमेंट के लिए सभी वाहनों में बेहद आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया बैज एक्सप्रेस लगा होगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि प्राइवेट और फ्लीट व्हीकल्स में अंतर किया जा सके।
कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस ब्रांड के अन्तर्गत सबसे पहले इलेक्ट्रिक सेडान कार को लॉन्च किया जाएगा। जो कि कंपनी की मशहूर सेडान Tigor का ही नया रिबैज्ड वर्जन होगी। कंपनी का लक्ष्य है कि यह नई इलेक्ट्रिक कार कॉर्पोरेट और सरकारी डिपार्टमेंट्स के प्रयोग के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त होगी। इससे पेट्रोल और डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग में भी बढ़ावा मिलेगा।
tata xpres t electric sedan car
एक्सप्रेस ब्रैंड के तहत लॉन्च होने वाली पहली गाड़ी इलेक्ट्रिक सेडान होगी, जिसे ‘एक्सयप्रेस-टी’ ईवी कहा जाता है। इसका लक्ष्य कॉरपोरेट और सरकारी फ्लीट ग्राहकों को बेहतरीन मोबिलिटी सर्विसेज प्रदान करना है। यह एक आदर्श आकार की बैटरी के साथ आएगी, जो जबर्दस्त फास्ट चार्जिंग के सोल्यूशन से लैस होगी।
एक्सप्रेस ब्रैंड के लॉन्च की घोषणा करते हुए पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा, “मैं एक्सप्रेस ब्रांड की गाड़ियों को लॉन्च करके काफी खुश हूं। यह फ्लीट ग्राहकों, सरकार, कॉरपोरेट और मोबिलिटी सर्विसेज की खास जरूरतों को पूरी करते हुए स्मार्ट और फ्यूचर रेडी मोबिलिटी सोल्यूशन मुहैया कराएगा।”
कैसी होगी नई इलेक्ट्रिक कार:
ऑल न्यू एक्स प्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान बुकिंग्स के लिए देश के चुनिंदा डीलरों के पास जल्द ही उपलब्ध होगी। कंपनी इसे दो अलग-अलग ड्राइविंग रेंज विकल्प के साथ पेश करेगी। कंपनी का दावा है कि इसका हायर वर्जन सिंगल चार्ज में 213 किलोमीटर और लोअर वर्जन 165 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। बता दें कि, यह परीक्षण के लिहाज से ARAI प्रमाणित रेंज है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में 21.5 kWh और 16.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है जिससे इसे क्रमश: 90 मिनट और 110 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार को आप घरों में इस्तेमाल होने वाले 15A के पॉवर सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं।