Gold Price Today 15th July 2021 : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज भी तेजी का रुख है। सोना जहां 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंच गया है, वहीं चांदी भी 69500 के पार पहुंच गई है। अगर विशेषज्ञों की मानें तो इस दिवाली तक सोने का दाम 50 हजार पर पहुंच सकता है।
बुधवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 319 रुपये चढ़कर 48474 रुपये पर खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 48280 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 44402 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 36356 रुपये पर आ गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
धातु 15 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48474 48155 319
Gold 995 (23 कैरेट) 48280 47962 318
Gold 916 (22 कैरेट) 44402 44110 292
Gold 750 (18 कैरेट) 36356 36116 240
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28357 28171 186
Silver 999 69516 Rs/Kg 69120 Rs/Kg 396 Rs/Kg
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।