शेयर बाजार इस महीने दूसरी बार नए शिखर पर पहुंचा है। आज 53229.38 पर पहुंचकर सेंसेक्स ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले 6 जुलाई 2021 को सेंसेक्स 53129.37 के स्तर पर पहुंचा था। इसके अलावा निफ्टी ने भी 15,940.65 के स्तर को छुआ।
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंकों की बढ़त के साथ एक बार फिर 53 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 40 अंक की मजबूती के साथ 15,900 अंक के स्तर पर है।
बीएसई इंडेक्स पर शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयर में उछाल देखने को मिला। एचसीएल, टेक महिंद्रा, टीसीएस और इन्फोसिस के शेयर ग्रीन जोन में थे तो वहीं, एलएंडटी के अलावा बैंकिंग शेयर में भी बढ़त दर्ज की गई। लाल निशान पर रहने वाले शेयरों में महिंद्रा, टाइटन, एशियन पेंट शामिल हैं।
रिकॉर्ड स्तर पर मार्केट कैपिटल: आपको बता दें कि बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को 2,33,06,440.17 करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 134.32 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,904.05 अंक पर रहा। बीते दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 1,42,806.24 करोड़ रुपये बढ़ी है।