Oppo ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में दो नए फ्लैगशिप डिवाइस Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। रेनो 6 5G 8जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 29,990 रुपये है। फोन की सेल 29 जुलाई से शुरू होगी।
वहीं, रेनो 6 प्रो 5G की कीमत 39,990 रुपये है और यह 12जीबी रैम+256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता है। रेनो 6 प्रो 5G सेल में 20 जुलाई से उपलब्ध होगा। दोनों फोन ऑरोरा और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं और इन्हें फ्लिपकार्ट व ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर समेत कई प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल शॉप से खरीदा जा सकेगा।
ऑफर में मिलेगा 4 हजार रुपये का कैशबैक
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन पर कैशबैक और इंस्टैंट कैशबैक ऑफर करने वाली है। अगर आप HDFC बैंक या बजाज फिनसर्व के कस्टमर हैं, तो आपको 4 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर आप पेटीएम के जरिए पेमेंट करते हैं, तो आपको 15 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा।
ओप्पो रेनो 6 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080X2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 SoC चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी लगी है, जो 65 वॉट के VOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
ओप्पो रेनो 6 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 SoC चिपसेट मिलेगा।
फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे लगे हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।