मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल हुआ है। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि बलकवाड़ा थाना इंचार्ज वरुण तिवारी एक मजदूर को पैर से मारते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शीर्ष अधिकारियों की नजर इसपर पड़ी है, जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है। वीडियो के वायरल होने के बाद बलकवाड़ा थाना के इंचार्ज को लाइन-अटैच कर दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को मजदूरों से भरी एक पिक-अप व्हीकल को पुलिस ने एबी रोड के पास रुकवाया। इसके बाद थाना-इंचार्ज ने एक मजदूर की पिटाई कर दी। इस मामले में जांच किये जाने के निर्देश दिये गये। इस मामले में वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है।
वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी वीडियो बनाने वाले को रोकते हुए भी नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने वाहन चालक को पीटने के लिए पुलिस सहकर्मी मंडलोई से लट्ठ भी मांगा और चालक को अपशब्द कहते हुए लातों से पीटना शुरू कर दिया। घटना के दौरान थाना प्रभारी आर्मी पैर्टन की ड्रेस पहने थे। इस घटना के बाद एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर नीरज चौरसिया ने बलकवाड़ा थाना प्रभारी तिवारी को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में अटैच किया है। पुलिस अधीक्षक चौहान ने बताया कि संबंधित पुलिस अधिकारी को लाइन अटैच कर दिया है और वीडियो को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।