भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाल से बिना उचित कागजात के भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले चार विदेशी नागरिक (कैमरुन देश) को पकड़ा है। इस बात की पुष्टि एसएसबी की 41वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा एच. होकित ने की है।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी के साथ रामधनजोत बीओपी के जवानों ने नक्सलबाड़ी बस स्टैंड के पास नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले चारों विदेशी नागरिक से पूछताछ की। पूछताछ में बिना उचित कागजात नहीं दिखाने पर सभी को पकड़ लिया गया। एसएसबी के हत्थे चढ़े आरोपियों के नाम एलेक्सिस इस्माइल एफा (20), जिंगु मौहमदौ मोसी (19), जर्डेल सेदार अबंदा अंजुआप (23), बेयेग बेलेमे (22) है।
एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद चारों विदेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा चारों विदेशी नागरिक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि सीमा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई के कारण यह गिरफ्तारी हो रही है।