नोएडा के बहुचर्चित काला धन व सोना बरामदगी मामले की जांच अब थाना सेक्टर-20 पुलिस करेगी। थाना सेक्टर-39 पुलिस से जांच हटाकर थाना सेक्टर-20 पुलिस को सौंपी गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बहुचर्चित काला धन मामले की जांच अब थाना सेक्टर-20 पुलिस करेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य सरकारी एजेंसियां भी जांच कर रही हैं जिनके साथ पुलिस समन्वय बनाकर जांच को आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने दावा किया कि मामले में फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। हालांकि, मामले में मुख्य आरोपी राममणि पांडे तथा किशलय पांडे के खिलाफ अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि 11 जून को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन लोगों ने पूर्वांचल सिल्वर सिटी की सोसाइटी से करोड़ों की नकदी तथा सोना व जेवरात चोरी किए थे। यह फ्लैट राममणि पांडे का है। इसके बाद पुलिस ने राममणि के ड्राइवर समेत दो और आरोपियों को पकड़ा।
इस मामले में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा नोएडा पुलिस जांच कर रही है। चोरी के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों की जमानत हो चुकी है। वहीं, मुख्य आरोपी गोपाल फरार है।