पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मूल्यवृद्धि और मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर उतरे। वाराणसी में पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को घेरने की कोशिश की गई। कांग्रेसियों के हुजूम को देखते हुए पुलिस ने उन्हें बल प्रयोग कर संसदीय कार्यालय तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया।
कांग्रेस ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के आवाह्न पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है। वाराणसी में भेलूपुर स्थित कीनाराम बाबा स्थली के पास से पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय तक कांग्रेस ने जुलूस निकालने की आह्वान किया। सुबह से ही कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कीनाराम स्थल पर जुटने लगे। दोपहर 12 बजे कांग्रेसियों ने पैदल ही प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय का घेराव करने के लिए मार्च शुरू किया। जुलूस अभी कुछ दूर ही बढ़ा था कि पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस के इस रैवैये को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफ़ी नाराजगी दिखी। उग्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और जिला प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौजूद पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई से जनता पिस रही है। आज देश और प्रदेश का हर वर्ग, हर तबका मोदी और योगी सरकार की नाकामियों और उनकी नृशंषता से नाराज़ है। इस भाजपा सरकार में आज लोग घुटन महसूस कर रहे हैं। बढ़ती मंगाई ने लोगों के घरेलू जीवन को तहस-नहस कर दिया है। आम आदमी के जीवन बसर से जुड़ी चीजें उससे दूर होती जा रही हैं। मंगाई ने लोगों के बजट को इस कदर बिगाड़ दिया है कि आज लाखों परिवार उपवास करने को मजबूर हैं।
कहा कि योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इन लोगों ने लगातार झूठ बोलने और गलत आंकड़ों का रिकॉर्ड बना लिया है। आज हम कांग्रेसजन इस निरकुंश और अलोकतांत्रिक सरकार की पुरज़ोर मुख़ालफ़त करते हैं और इस जनविरोधी, निरंकुश और अलोकतांत्रिक सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति जनता के बीच जाएंगे। कहा कि लोकतंत्र को बचाना है तो भाजपा को हर हाल में सत्ता से भगाना होगा। यह सरकार जनविरोधी सरकार है। लगातार प्रदेश में अराजकता, महंगाई, जंगलराज इस सरकार की पर्यायवाची हो गए हैं।
कार्यक्रम का संयोजन जिला और महानगर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया। कई दौर के नोकझोंक के बाद कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई प्रतिनिधि बुलाने की मांग की गई लेकिन प्रतिनिधि के न आने पर अंततः महिला कांग्रेस की अगुवाई में प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्रक एसीपी को सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से किया।
पूर्व सांसद डॉ राजेश कुमार मिश्रा के आवास से बैलगाड़ी, खच्चर और साइकिल के साथ जुलूस निकाला गया। पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने पूर्व सांसद राजेश मिश्रा से बात करके कोविड प्रोटोकाल का हवाला देकर ज्ञापन सौंपने का आग्रह किया। उनके इस आग्रह पर खजुरी त्रिमुहानी पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी रईस अहमद ने ज्ञापन पढ़कर कार्यकर्ताओं एवं उच्चाधिकारी को सुनाया और पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा के हाथों से पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।