भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ को भारत का हेड कोच बनाया गया है। राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने पर श्रीलंका गए टीम इंडिया के खिलाड़ियो, पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट ने खुशी जताई है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह मिली है। चहल ने द्रविड़ के अंडर काम करने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। चहल ने बताया कि राहुल द्रविड़ ने उन्हें ये सलाह दी है कि जो भी तुम करना चाहो करो और उस पर फोकस करो।
चहल ने वर्चुअल प्रेस में बताया कि राहुल द्रविड़ ने उन्हें युवा खिलाड़ियों को गाइड करने की जिम्मेदारी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में चहल के प्रदर्शन में गिरावट आई है। चहल व्हाइट बॉल से खेले जाने वाले फॉर्मेट में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं। चहल ने आगे बताया कि द्रविड़ ने मुझसे कहा, ‘आप सीनियर हैं और टीम में युवाओं को गाइड करने की जरूरत है।’ इसके अलावा चहल ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज मेरे लिए महत्वपूर्ण है और मैं केवल उसी पर फोकस कर रहा हूं।
30 साल के युजवेंद्र चहल ने भारत की तरफ से 54 वनडे और 48 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पिछले 6 महीनों में टी-20 खेलने के बाद वनडे खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं लंबे समय के बाद वनडे सीरीज खेल रहा हूं। हम यहां पहले ही दो प्रैक्टिस मैच खेल चुके हैं। वनडे टी-20 से अलग है। मैंने 50 से अधिक वनडे मैच खेले हैं, इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए और जब मैं गेंदबाजी करता हूं, तो मैं केवल बल्लेबाजों को आउट करने पर फोकस करता हूं।’
भारत श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर की सीरीज 13 जुलाई से खेली जानी थी, लेकिन मेजबान कैंप में कोरोना के केस आने के बाद इसे 4 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। वनडे सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी वहीं टी-20 सीरीज 25 जुलाई से शुरू होगी । श्रीलंका में धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपना कड़ा क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और टीम कोलंबो में ट्रेनिंग कर रही है।