शादी का झांसा देकर प्रेमिका को अपने घर लेकर पहुंचे डाक्टर को उसकी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया। पहले डाक्टर और उसकी प्रेमिका को पत्नी ने फटकार लगाई। फिर प्रेमिका ने डाक्टर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि टीपी नगर थाना, जिला मेरठ निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म को लेकर तहरीर दी। कहा कि मार्च 2020 में वह जिला बिजनौर में अपनी नानी के यहां गई थी। वहां कोविड जांच के लिए डाक्टरों की टीम आई। पीड़ित युवती की बहन में कोविड के लक्षण प्रतीत होने पर पीड़िता ने वहां टीम से संपर्क किया। इस दौरान डा. रोहित नंदन निवासी निवासी आकृति विहार, क्लेमनटाउन उन्हें मिले, जो संविदा पर स्वास्थ्य विभाग में तैनात थे।
आरोप है कि रोहित ने पीड़िता का फोन नंबर लिया। बातचीत करते हुए पीड़िता से प्यार जताया और शादी करने को कहा। पीड़िता ने बात अपने परिजनों को बताई तो वह भी तैयार हो गए। आरोप है कि इसके बाद रोहित कई बार पीड़िता को आकृति विहार स्थित अपने घर लेकर आया। यहां बताया कि उसका एक बच्चा है और पत्नी से विवाद होने पर तलाक हो गया। कहा कि वह जल्द उससे शादी कर लेगा। आरोपी ने पीड़िता को बीते बुधवार को उसके घर से गागलहेड़ी बुलाया। वहां से अपने साथ आकृति विहार स्थित घर ले आया। पीड़िता डाक्टर के घर में उसके साथ थी। इसी दौरान गुरुवार को एक महिला घर में पहुंची।
उसे देखते ही रोहित चौंक गया। महिला ने खुद को डाक्टर को पत्नी बताते हुए युवती से परिचय पूछा। युवती ने रोहित की पत्नी को पूरी कहानी बता दी। इसके बाद पीड़िता को पता लगा कि आरोपी का पत्नी से तलाक नहीं हुआ। वह उसे शादी का झूठा दिलासा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। इस पर पीड़िता क्लेमनटाउन थाने पहुंच गई। वहां आरोपी डाक्टर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर लिया।