राजधानी दिल्ली में मॉनसून के दौरान होने वाली बारिश हर बार नई तरह की चुनौतियां लेकर आती है। बारिश के चलते जहां सड़कों पर जलभराव हो जाता है, तो वहीं कुछ जगहों पर बसें और कई वाहन पानी में फंसकर बंद हो जाते हैं। पिछले साल मिंटो ब्रिज अंडरपास पर जलभराव में गाड़ियों के फंसने की तस्वीरें सामने आई थीं, जहां एक डिलिवरी वैन चालक डूबने से मौत हो गई थी। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि काफी सालों से मिंटो ब्रिज के पास पानी भरने से कोई न कोई बस उसमें फंसकर जलमग्न हो जाती है। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हमने सभी चीजों की समीक्षा करके DTC परिवहन आयुक्त को सख्त निर्देश दिए हैं। हर डिपो मैनेजर को भी सख्त निर्देश हैं कि एक टीम गठित करें।
गहलोत ने कहा कि जिन क्षेत्रों में भी जलभराव होगा वहां टीम निगरानी करेगी और अपने डिपो के रूट की बसों को उस तरफ जाने से रोकेगी। इसके साथ ही बस ड्राइवर की भी जिम्मेदारी होगी कि अगर पानी भरा हो तो उस तरफ बस न लेकर जाएं। इस बार हमें अगर कोई भी ऐसी बस मिली तो ड्राइवर और डिपो मैनेजर को सस्पेंड करेंगे।
देश के कई राज्यों में दस दिनों की “ब्रेक” मॉनसून अवधि के बाद मॉनसून ने धीरे-धीरे सक्रिय होना शुरू कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पूर्वी भारत में बंगाल की खाड़ी से नम पूर्वी मॉनसूनी हवाएं चलने लगी हैं। ये हवाएं 10 जुलाई तक पंजाब और उत्तरी हरियाणा को कवर करते हुए उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंच सकती हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक चरण सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आज से बारिश थोड़ी बढ़ेगी और 10-12 जुलाई तक उत्तर पश्चिम भारत में काफी अच्छी बारिश होगी। उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली NCR में भी मॉनसून का आगमन हो जाएगा और अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
मॉनसून के दौरान पीडीब्ल्यूडी कर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बीते महीने कहा था कि मॉनसून के दौरान सड़क रखरखाव और बिजली इकाइयों के फील्ड कर्मचारियों को छुट्टी लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि शहर को जलभराव से मुक्त रखने की तैयारी चल रही है। दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के कार्यालय 22 जून के आदेश के मुताबिक, किसी भी अपरिहार्य/असाधारण परिस्थितियों में संबंधित मुख्य अभियंता से पहले से मंजूरी लेने पर अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है।
आदेश में कहा गया है कि आगामी मॉनसून को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लोक निर्माण विभाग के नियंत्रण के तहत स्टॉर्म वॉटर पंप हाउस का रखरखाव करने वाले, सड़क रखरखाव एवं बिजली इकाइयों के किसी भी फील्ड कर्मचारी को मॉनसून अवधि के दौरान छुट्टी नहीं दी जाएगी। पिछले साल, मिंटो ब्रिज अंडरपास पर जलभराव में गाड़ियों के फंसने की तस्वीरें सामने आई थीं जहां एक डिलिवरी वैन चालक डूब गया था।