श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगाकारा ने आईसीसी के एमएस धोनी को लेकर किए गए ट्वीट पर दिलचस्प जवाब दिया है। एमएस धोनी ने बुधवार(7 जुलाई) को अपना 40वां जन्मदिन मनाया। आईसीसी ने इस मौके पर अपने ट्विटर चार मिनट और 56 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था, जो धोनी के 15 साल क्रिकेट करियर को लेकर था। इस वीडियो में धोनी द्वारा मैच के दौरान लिए गए कुछ शानदार और निर्णायक फैसले को दिखाया गया।
संगाकारा ने आईसीसी के ट्वीट के जवाब में लिखा,’अपने समय के दौरान दुनिया के सबसे तेज हाथ न केवल पू्र्व’। उनका ये शानदार जवाब सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि संगाकारा और धोनी साल 2011 के वर्ल्डकप समेत कई सालों तक पनी-अपनी टीमों के प्रतिद्वंद्वी कप्तान थे। संगाकारा की अगुवाई वाली श्रीलंका की टीम को धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने साल 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल में वानखेड़े स्टेडियम में 6 विकेट से हराया था।
गौरतलब है कि आईसीसी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ ये वे कारण हैं, जिसके चलते उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है। धोनी के जन्मदिन पर बतौर कप्तान उनके द्वारा लिए गए कुछ शानदार फैसले।’ गौरतलब है किधोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जो अपनी कप्तानी में तीनों आईसीसी खिताब जीत चुके हैं। इनमें 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। धोनी ने 15 अगस्तल 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी। हालांकि आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा है।