श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलाका की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इन तीनों खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे पर बायो बबल का उल्लंघन करने की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया है। इस उल्लंघन का पता चलने के बाद इन तीनों को सीरीज के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था। कोविड-19 खतरे के कारण खिलाड़ियों के आने-जाने पर बैन के बावजूद फैंस ने मैच हारने के बाद इन तीनों के सड़कों पर घूमने की वीडियो बनाई थी।
एसएलसी के जांच पैनल में न्यायमूर्ति निमल दसानायक (श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश), पंदुका कीर्तिनंदा (अधिवक्ता), असेला रेकावा (अधिवक्ता), उचिता विक्रमसिंघे (अधिवक्ता) और मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एमआरवी डि जोयसा शामिल हैं। श्रीलंकाई क्रिकेट पिछले काफी समय से मैदान के अंदर और बाहर खराब समय से गुजर रहा है। खिलाड़ियों और एसएलसी के बीच राष्ट्रीय अनुबंधों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और बोर्ड का कहना है कि इस समय इसकी जरूरत नहीं थी।
बुधवार को 30 में से 29 खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए। सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने कथित तौर पर कॉन्ट्रैक्ट से इनकार कर दिया और वह संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे पर बारिश के कारण रद्द एक मैच के अलावा सभी मुकाबले गंवा दिए थे।