अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली ने बुधवार को महिला की जान ले ली। इसका CCTV VIDEO सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे खड़े दंपती को टक्कर मार दी। पति तो बच गया, लेकिन महिला को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग माने।
जिले में रेत व पत्थर माफिया बेखौफ हो गए हैं। उन्हें किसी की जान की परवाह नहीं है। यह माफिया पत्थर व रेत भरकर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्राॅली दौड़ाते हैं। महिला राजकुमारी कुशवाह अपने पति ऊदल सिंह के साथ गणेशपुरा से साइकिल से तेज पुरा गांव जा रही थी। सड़क पर तेज रफ्तार गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से घबरा कर पति पत्नी दोनों सड़क किनारे साइकिल रोक कर खड़े हो गए थे। आगे चलने के लिए महिला साइकिल पर बैठक गई, जबकि पति खड़ा रहा। कुछ देर बाद करह आश्रम रोड पर केके चिलर के सामने पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने पत्नी को कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति बाल-बाल बच गया।
गुस्साए परिजनों को किया शांत
ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम की सूचना पुलिस को मिली। एसडीओपी बानमोर दीपाली चंदोलिया मय बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जाम के लिए टैंट भी लगा लिया था। ग्रामीणों का आरोप है, सुमावली पुलिस की मिली भगत से अवैध रेत और पत्थरों का परिवहन होता है। जिसके कारण आए दिन अवैध रेत और पत्थर माफिया रोड पर दिन भर फर्राटे मारते नजर आते-जाते हैं।