दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से उम्दा क्वालिटी की पांच पिस्टल ओर 13 कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी इरशाद यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है। उसपर डाकैती और झपटमारी सहित करीब 30 से ज्यादा मामलों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस के हत्थे चढ़े इस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट दर्ज तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक गुप्त सूचना मिली कि हैदरपुर इलाके में मधुबन चौक के पास हथियार तस्कर आने वाला है। सूचना के आधार पर आउटर रिंग रोड पर पुलिस टीम ने मधुबन चौक, हैदर पुर दिल्ली की ओर वाली सड़क पर पिलर नंबर 47 के सामने कैस्पिया होटल के पास आउटर रिंग रोड पर जाल बिछाया गया और यूपी के इस हथियार तस्कर को धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। फिर उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 03 पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान आरोपी इरशाद ने खुलासा किया कि उसकी मुलाकात ओखला मंडी में काम करने वाले एक नदीम से हुई थी। नदीम बुलंदशहर और खुर्जा, यूपी से अवैध हथियार खरीदता था और दिल्ली में सप्लाई करता था। नदीम ने उसे अनश और शकील से मिलवाया, जो अवैध हथियारों के बड़े आपूर्तिकर्ता थे और दिल्ली में भारी मात्रा में अवैध हथियार बेचते थे। उन्हें अपने सब्जी व्यवसाय (ज्यादातर आलू) के माध्यम से अवैध हथियार बेचने का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसका इस्तेमाल आसानी से हथियारों को छिपाने के लिए किया जा सकता है।
आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसके पास से बरामद हथियार और गोला-बारूद शकील और अनश से खरीदे गए थे। उन्होंने आगे खुलासा किया कि अनश शाहीन बाग का रहने वाला है, जबकि शकील खुर्जा, यूपी के बस स्टैंड के पास रहता है। वह शकील और अनश के साथ अवैध हथियारों की आपूर्ति में शामिल है। मामले की जांच में जुटी पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।