इंग्लैंड मेंस वनडे क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों समेत कुल सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है और इनके संपर्क में आए बाकी क्रिकेटरों को भी आइसोलेट कर दिया गया है। अब सवाल ये है कि क्या इसका असर भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज पर पड़ेगा? श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 4 जुलाई को तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया था। श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड से स्वदेश लौटते ही बायो बबल में चली जाएगी। सात कोविड-19 पॉजिटिव केस आने के बावजूद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) ने साफ कर दिया कि 8 जुलाई से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज के शेड्यूल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के शेड्यूल पर भी कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की फिर से घोषणा की है। इस लिस्ट में 9 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और कप्तानी बेन स्टोक्स को सौंपी गई है। श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने बताया, ‘श्रीलंकाई टीम आज (6 जुलाई) ही कोलंबो पहुंचेगी और आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद दूसरे बबल में जाएगी। रविवार को दौरा खत्म होने के बाद ब्रिटेन में ही टीम का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया।’
उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने में समय नहीं रह गया है, तो कोई भी खिलाड़ी घर नहीं जाएगा। बबल से बबल में ही जाएंगे। अगर कोई पॉजिटिव पाया गया तो टेस्ट और आइसोलेशन और जांच के नियमों का पालन किया जाएगा।’ इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।