नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में डेढ़ साल पहले हुए बवाल में पुलिस-प्रशासन ने दंगाइयों पर और शिकंजा कसा दिया है। पुलिस ने इस मामले में 67 आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। इन सभी को प्रशासन की ओर से अब नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इस कार्रवाई से आरोपियों में खलबली मच गई है।
रामपुर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 21 दिसंबर 19 को जमकर बवाल हुआ था। बवाल में एक युवक की जान चली गई थी, जबकि उपद्रवियों ने हिंसा करते हुए कई सरकारी और निजी वाहनों को फूंक दिया था। इस दौरान बैरीकेडिंग को भी तोड़ दिया था। इसके साथ ही अस्पताल में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले में पुलिस ने गंज व कोतवाली में तीन अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए थे, जिसमें 278 लोगों के नाम प्रकाश में आए थे। पुलिस इस मामले में अब तक करीब दो सौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। करीब साठ से ज्यादा लोग जमानत पर रिहा भी हो चुके हैं।
इस मामले में पुलिस की सख्ती शुरू से ही देखने को मिली थी। हिंसा के आरोपियों से एक ओर जहां सरकारी संपत्ति के नुकसान पहुंचाने वालों से भरपाई की कार्रवाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अब और शिकंजा कसा है। पुलिस ने अपनी तफ्तीश के बाद 142 लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। अब इस मामले में 67 आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। शेष पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इन सभी को डीएम और एडीएम कोर्ट से नोटिस जारी करने शुरू कर दिए गए हैं। रामपुर के एसपी शगुन गौतम ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा के 142 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इनमें से 67 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। शेष पर कार्रवाई की जा रही है।
संपत्ति कुर्क के मामले मेरठ हो चुके स्थानांतरित
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में डेढ़ साल पहले रामपुर को सुलगाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने के मामलों की सुनवाई के लिए सभी मामले मेरठ स्थानांतरित हो चुके हैं। मेरठ में ट्रिब्यूनल कोर्ट गठित किया गया है, जहां पर सुनवाई होगी।
एक और आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 278 लोगों के नाम इस हिंसा में प्रकाश में आए थे। इनमें से कुछ नाम कॉमन हैं। इस तरह कुल 206 आरोपी हैं, जिनमें से 142 पर आरोप पत्र दाखिल हो चुका है, शेष पर जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। वहीं, इस केस में अभी कुछ आरेापी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।