मध्य प्रदेश में अलीराजपुर जिले के एक गांव में 20 वर्षीय शादीशुदा महिला के नाराज होकर अपने ससुराल से बिना बताए मामा के घर जाने पर महिला के मायके वालों ने उसे एक पेड़ से बांध दिया और कथित रूप से डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला के चार भाइयों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उप संभागीय मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अलीराजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना अलीराजपुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बोरी थाने के बड़े फुटतालाब गांव में नानची अजनार (20) नाम की महिला के साथ 28 जून की शाम को हुई। उन्होंने कहा कि इस महिला की शादी हाल ही में भूरछेवडी गांव के एक लड़के के साथ हुई थी और उसका पति गुजरात में मजदूरी करने उसे छोडकर अकेले ही चला गया था, जिससे नाराज होकर वह ससुराल में बिना किसी को बताए अपने मामा के यहां आंबी गांव चली गई थी।
भागवानी ने बताया कि इस बात से नाराज होकर उसके मायके वाले उसे घर लाए और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई की। इस दौरान किसी ने घटना के वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में बोरी थाने में प्राथमिकी 1 जुलाई की रात दर्ज कर ली गई है और उसके (पीड़ित महिला के) भाइयों केलसिंह निनामा, कारम निनामा, दिनेश निनामा और उदय निनामा को आरोपी बनाकर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 355, 323, 294 और 506 के तहत कार्रवाई की गई है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।