बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर कोन्हवा गांव के समीप से एक सौ तीस किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में पूर्वी चम्पारण जिले के पलनवा थाने के गम्हरिया आनन्द सागर मस्जिद रोड के परवेज आलम उसी थाने के बबुइया गांव के अमीन गद्दी व पश्चिमी चम्पारण जिले के गम्हरिया बीरनगर गांव के मोहम्मद खुर्शीद आलम शामिल हैं।
उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि बलथरी चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम कोन्हवां के समीप पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार को शक के आधार पर रोका गया। इसके बाद कार के चालक व तस्कर भागने की कोशिश करने लगे। उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कार की जब तलाशी ली गई तो 23 पैकेट गांजा जब्त मिला।
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट प्रभारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। तस्करों ने पूछताछ के क्रम में बताया है कि वे लोग गांजा की खेप लेकर नौतनवा रक्सौल से गोपालगंज के महम्मदपुर में होम डिलीवरी के लिए लेकर आ रहे थे। रास्ता भटक जाने के बाद कोन्हवा-सिपाया पथ की ओर चले गए।