आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा उपचुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। आप ने गुरुवार को देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रिटायर्ड कर्नल को सीएम के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की। वे गंगोत्री सीट से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
उम्मीदवार बनाए जाने पर कोठियाल ने ट्वीट कर कहा, ‘पांच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि मैं गंगोत्री के कई गांवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी। जय हिंद।’
सीएम केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कर्नल साहब, शुभकामनाएं। आपने फौज में जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की। अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है। यहां की भ्रष्ट राजनीति भी साफ करनी है।’