बीजेपी और जेडीयू लगातार लालू प्रसाद यादव पर अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर निशाना साध रही है। आरजेडी प्रमुख के परिवार में लालू और राबड़ी देवी ने टीका नहीं लगवाया है। वहीं बुधवार को तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।
बीजेपी और जेडीयू लगातार लालू परिवार से पूछ रहे हैं कि उन्होंने टीका क्यों नहीं लगवाया है? अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू और राबड़ी देवी पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।
सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि जमानत का उपयोग करते हुए वैक्सीन लगवा लें। उन्होंने कहा, ‘जमानत मिलने का सबसे अच्छा उपयोग यही होगा कि लालू प्रसाद पटना में राबड़ी देवी के साथ कोरोना का टीका लें। इससे गरीबों और ग्रामीणों के बीच एक वैक्सीन को लेकर संशय दूर होगा और टीकाकरण की गति बढ़ेगी।’
वहीं जेडीयू ने भी लालू परिवार पर अबतक टीका न लगाने को लेकर हमला बोला। पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, ‘लालू परिवार को टीका लेना चाहिए था और लोगों को संदेश देना चाहिए था, मगर उनकी सोच कितनी नकारात्मक है यह साफ पता चलता है।’ वहीं तेजस्वी ने इसपर पलटवार किया है।
तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने बुधवार को पटना के मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज ले ली। वैक्सीन लेने के बाद तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग मेरे वैक्सीन न लेने पर सवाल खड़े कर रहे थे। जिन्हें बोलना है वो बोलते रहेंगे। मैंने ये कभी नहीं कहा था कि मैं वैक्सीन नहीं लूंगा। मैंने कहा था कि समय आने पर लूंगा।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जिस रफ्तार से टीकाकरण होना चाहिए वैसा नहीं हो रहा है। ये बड़ी अजीब बात है कि सरकार में बैठे लोग ही आरोप लगा रहे हैं। सरकार को ये बताना चाहिए कि बिहार पूरी तरह से कब वैक्सीनेट होगा।