यूपी के एटा जिले से चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश लूटपाट के अलावा चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बदमाशों ने चोरी की घटना को लेकर जो खुलासे किए हैं उसे सुनकर सभी दंग रह गए। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को चोरी की वारदात के बारे में कई ऐसे रहस्य बताए जिनके बारे में जानकर वह भी चौंक गई। पुलिस ने इन बदमाशों को उस समय गिरफ्तार किया जब वह जावड़ा नहर से लूट/चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस के अनुसार शातिर बदमाश छोटी घटना करने के बाद खुशी में गांव जबापुर घिरोर, मैनपुरी स्थित हस्सो प्यारी दरगाह पर चादर, मुर्गा तथा बड़ी घटना करने के बाद जलेसर में मऊ रोड के पास पीर बाबा की मजार पर चादर, बकरे की बली चढ़ाते थे।
एसएसपी उदयशंकर सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाश अफसर उर्फ बादशाह, नसीब निवासी जाटऊ नारखी फिरोजाबाद, सल्लू उर्फ सलमान निवासी नेवली हाथरस जंक्शन हाथरस ने जिले के साथ-साथ फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, हाथरस, आगरा में भी भैंस चोरी और घरों में चोरी की घटनाएं की हैं। वहीं एटा के कोतवाली देहात के गांव सैलार, अथइया में जेवरात, बागवाला में घर, भैंस चोरी की घटनाएं की। गैंग का सरगना अफसर उर्फ बादशाह प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल कर चोरी किए हुए पशुओं को ले जाते हैं। इनके पास से जेवरात, 9500 रुपये, लोहे की रॉड, हथौड़ा, सब्बल, गाड़ी, कारतूस, तमंचा बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों पर कई मामले दर्ज है। शहजाद निवासी सिकंदरपुर मैनपुरी, जीशान, अफसर खां निवसी मेवली हाथरस फरार है।