आपके स्मार्टफोन की बैटरी 0 से 100 फीसदी 5 मिनट के भीतर चार्ज हो जाएगी। जल्द ही यह संभव हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के रिसर्चर्स की एक टीम ऐसा बैटरी चार्जिंग सिस्टम ला सकती है, जिससे स्मार्टफोन की बैटरी सिर्फ 5 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। यह बात इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट में कही गई है। इस रिसर्च टीम की अगुवाई कैम्ब्रिज की कैवेन्डिश लैब के डॉक्टर आश्रय राव कर रहे हैं।
शाओमी ने दिखाई थी अपनी 200W हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी
डॉक्टर राव की अगुवाई वाली रिसर्च टीम ने लिथियम-ऑयन बैटरीज के चार्जिंग और डिस्चार्जिंग बिहेवियर की जांच की है। टीम ने चार्जिंग स्पीड कंट्रोल करने वाला एक मैकेनिज्म डिवेलप किया है, जिससे बैटरीज को सुपर-फास्ट चार्ज करने में मदद मिली है। हाल में शाओमी ने अपनी फास्ट चार्जिंग 200W HyperCharge टेक्नोलॉजी पेश की थी। इसकी मदद से Mi 11 स्मार्टफोन 8 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है। शाओमी के इस सिस्टम की खामी है कि यह Mi 11 के अलावा दूसरे डिवाइसेज पर काम नहीं करता है।
काफी सस्ती है नई फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी
कैम्ब्रिज की चार्जिंग टेक्नोलॉजी को काफी सस्ता बताया जा रहा है और यह बैटरी के चार्जिंग साइकल को बढ़ाएगी। साथ ही, ओवरहीटिंग से भी बचाएगी। हालांकि, अभी यह क्लीयर नहीं है कि यह टेक्नोलॉजी कब तक लैब से मार्केट तक पहुंचेगी। कंपनियां लगातार सुपर फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशंस तलाशने में जुटी हैं। कंपनियों को इस दिशा में बड़ी कामयाबी भी हाथ लगी है। इनफीनिक्स का 2021 फ्लैगशिप कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन भी सामने आया है, जिसमें 160W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग दी गई है।