ब्रिटेन में कोविड-19 के डेल्टा स्ट्रैन के प्रसार के मद्देनजर जर्मनी वहां के यात्रियों के यूरोपीय संघ देशों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जर्मनी की चांसलर एंजेला मकेर्ल ब्रिटेन के यात्रियों के यूरोपीय संघ देशों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की पहल को लेकर सोमवार को अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ चचार् करेंगी।
मकेर्ल का मानना है कि ब्रिटेन के उन यात्रियों पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए जिन्हें कोविड-19 का डोज दिया जा चुका है।
रिपोर्टों के मुताबिक यूनान, स्पेन, साइप्रस, माल्टा और पुर्तगाल इस मामले में जर्मनी का विरोध कर सकते हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन शुक्रवार को सुश्री मकेर्ल से मिलेंगे और अपने देश के यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध को टालने के संबंध में उनसे बातचीत कर सकते हैं।