मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के जिलों में नकली नोट खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिल रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने गोंदिया में अपने तीन से चार अन्य साथियों के बारे में बताया है। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए टीम गोंदिया भेज दी है। हालांकि, पूछताछ के दौरान आरोपी गलत जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। एसडीओपी, बैहर आदित्य प्रताप मिश्रा ने बताया कि आरोपी शातिर हैं। पूछताछ में वो गिरोह के दूसरे साथियों के फर्जी और अधूरे नाम-पते बता रहे हैं, जहां पहुंचने पर पुलिस टीम को कोई खास कामयाबी नहीं मिल रही है।
हालांकि, बैहर और बालाघाट पुलिस नकली नोटों की प्रिंटिंग कहां होती थी, कब से छपाई हो रही थी, कहां-कहां कितनी जाली नोट खपाई गई है, जैसे सभी एंगल पर जांच कर रही है। उक्त सभी आठ आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से गोंदिया के एक आरोपी को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, अन्य सात आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा में बैहर उप-जेल भेज दिया गया है।
अंधविश्वास में फंसाने की थी साजिश
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास फैलाकर नकली नोट खपाने की तैयारी में थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी ग्रामीणों को तरह-तरह के झांसे दे रहे थे कि इन नोटों को पूजा स्थल पर दो महीने तक रखने के बाद ये दो से चार गुने तक हो जाएंगे और नकली नोटों को असली नोट बनाने का लालच दे रहे थे। आरोपियों के झांसे में आने से पहले ही कुछ जागरूक लोगों को शक हुआ, जिसकी गोपनीय सूचना पुलिस को प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
क्या है मामला
दो दिनों से गोपनीय जानकारी के आधार पर बैहर और बालाघाट पुलिस द्वारा बैहर थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में छापेमार कार्रवाई कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर नकली नोट बरामद की गई थी। इसके बाद गोंदिया से अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी 8 आरोपियों के पास से 5 करोड़ से अधिक के जाली नोट बरामद करने में पुलिस काययाब रही थी।
इनका कहना है
पुलिस आरोपियों से उनके साथियों के बारे में लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी पुलिस को गलत और आधी-अधूरी जानकारी देकर गुमराह कर रहे हैं, लेकिन पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है। 8 आरोपियों के अलावा गोंदिया में 3-4 संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है, जिनकी सर्चिंग के लिए टीम भेज दी गई है। सभी आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।