नोएडा पुलिस ने नोएडा के बहुचर्चित अरबों रुपये के बाइक बोट घोटाले के 11 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बाइक बोट कंपनी के संचालक संजय भाटी के खिलाफ पूर्व में ही कार्रवाई हो चुकी है। इससे पहले पुलिस गिरोह की करीब पौने चार करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार, बाइक बोट कंपनी नाम से फर्जी कंपनी बनाकर हजारों लोगों से अरबों रुपये की ठगी की गई थी। पूरे फर्जीवाड़े का मुख्य आरोपी संजय भाटी व उसके अन्य साथी थी। आरोपियों के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हैं।
कंपनी के मालिक संजय भाटी सहित 15 आरोपियों के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। अब पुलिस ने इस मामले में 11 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी इसी कानून के तहत कार्रवाई की है, ताकि ठगी की रकम से खरीदी गई संपत्ति को कुर्क कर बरामदगी की जा सके।
इन आरोपियों में लखनऊ के गोमतीनगर निवासी चैनल के मालिक बद्रीनारायण तिवारी, मेरठ निवासी ललित कुमार, सेक्टर-100 निवासी वीके शर्मा, दिनेश पांडे, सतेंद्र सिंह, रविंद्र सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस को इन सभी के खिलाफ सबूत मिले हैं। आरोपी पंजाब, यूपी, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों के हैं।
निदेशक की जमानत याचिका खारिज
जिला न्यायालय ने बाइक बोट कंपनी के आरोपी निदेशक की जमानत याचिका खारिज कर दी है। आरोपी निदेशक के वकील ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी।