दिग्गज कार मेकर कंपनी महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Mahindra XUV700 लॉन्च करने की तैयारी में है। कार में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स मिलने जा रहे हैं। लॉन्चिंग में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं और अब महिंद्रा ने XUV700 में मिलने वाले पहले बड़े फीचर का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने एक टीजर के जरिए बताया कि गाड़ी में ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस फीचर की ज्यादा डीटेल्स:
ऐसे काम करेंगे Auto Booster headlamp
ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स एक सेफ्टी फीचर है, जो रात में तेज रफ्तार ड्राइविंग करते समय बड़े काम आने वाला है। दरअसल, कंपनी ने टीजर वीडियो में बताया कि जैसे ही Mahindra XUV700 रात के समय 80 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार को पार करेगी, यह फीचर खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएगा। इसके लिए कार में कुछ अतिरिक्त लाइट्स दी होंगी, जो रोशनी की दूरी को बढ़ाकर विजिबिलिटी को बेहतर करेंगी।
SUV में होंगे कई शानदार फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा एक्सयूवी700 में कई शानदार और प्रीमियम फीचर्स मिलने जा रहे हैं। इसमें LED हेडलैंप्स के साथ DRL, सी-शेप वाले रैपअराउंड LED टेललाइट्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, और बड़े अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। लीक तस्वीरों में देखा गया था कि कार में डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन मिलेंगी। इसके अलावा कार इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्राइव मोड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, और लेवल 1 ऑटोनॉमस ड्राइविंग जैसे फीचर्स के साथ आएगी।
इंजन और संभावित कीमत
नई Mahindra XUV700 में दो इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल मिल सकते हैं। ये इंजन सबसे पहले थार में दिए गए हैं। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया जा सकता है। Mahindra ने पुष्टि की है कि XUV700 एक ऑप्शनल ऑल-ड्राइव-व्हील विकल्प के साथ आएगी। नई XUV700 की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है।