रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (रेरा) में काम काज पटरी से उतर गया है। अथॉरिटी में इस समय चेयरमैन सहित सदस्यों के दो पद रिक्त चल रहे हैं, ऐसे में एक मात्र सदस्य ही काम काज देख रहे हैं। लंबित मामलों की संख्या 209 तक पहुंच गई है। सदस्य मनोज कुमार के मुताबिक कोविड के कारण सामान्य सुनवाई बंद है, वीसी के जरिए जरूरी मामलों को सुना जा रहा है।
रखरखाव शुल्क बढ़ाने पर रोक: रेरा ने हरिद्वार स्थित मंत्रा हैप्पी होम्स परियोजना के संचालकों पर परियोजना का रख रखाव शुल्क बढ़ाने पर रोक लगा दी है। रेरा ने कोविड के मद्देनजर यह रोक लगाई है। रेरा अथॉरिटी के सदस्य मनोज कुमार की ओर से जारी आदेश में परियोजना संचालकों पर रख रखाव शुल्क पूर्व की भांति रखने के आदेश जारी हुए हैं।