Gold Price Today 254th June 2021 : आज जहां सोना सस्ता हुआ है ताे चांदी महंगी। सर्राफा बाजार में आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 151 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 47065 रुपये पर खुली। वहीं, चांदी 225 रुपये मजबूत होकर 68348 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 25 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 25 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47065 47216 -151
Gold 995 (23 कैरेट) 46877 47027 -150
Gold 916 (22 कैरेट) 43112 43250 -138
Gold 750 (18 कैरेट) 35299 35412 -113
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27533 27621 -88
Silver 999 68348 Rs/Kg 68123 Rs/Kg 225 Rs/Kg
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
हाजिर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 166 रुपये की तेजी के साथ 47,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 166 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,137 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,783.20 डॉलर प्रति औंस हो गई।
हाजिर मांग से चांदी वायदा भी मजबूत
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 537 रुपये की तेजी के साथ 68,270 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 537 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,270 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 7,995 लॉट के लिए सौदे किए गए।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.32 डालर प्रति औंस हो गया।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।