भारत का श्रीलंका दौरा जुलाई में शुरू होगा। भारत इस सीरीज में लिमिटेड ओवर की बाइलेटरल सीरीज खेलेगी। इस दौरे में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के पास रहेगी। भुवनेश्वर कुमार को इस दौरे के लिए भारत का उपकप्तान बनया गया है। भारत के रेगुलर कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड दौरे में है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। श्रीलंका दौरे पर जाने वाले खिलाड़ी इस समय मुंबई में होटल में रुके हुए हैं।
दीपक चाहर ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो होटल में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। टेनिस बॉल से वो क्रिकेट खेलते हु नजर आ रहे हैं। उन्हें नवदीप सैनी बॉलिंग कर रहे हैं। चाहर ने इस वीडियो में कैप्शन लिखा,’ इसे देखकर मुझे अपने स्कूल के दिनों की याद आ गईऔर कौन है जिसे ऐसा लगा हो। नवदीप सैनी हमेशा की तरह आक्रामकता दिखा रहे हैं।’ इस वीडियो में चेतन सकारिया फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं। दीपक चाहर बेसबॉल के बैट से बैटिंग कर रहे हैं।
ये तीनों क्रिकेटर श्रीलंका जाने वाले अन्य खिलाड़ियों के साथ मुंबई के होटल में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन हैं। यहां से टीम सीधे कोलंबो के लिए रवाना होगी। भारत श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद वो श्रींलका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगा। भारतीय टीम में इस बार कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया, देवदत्त पडीक्क्ल, ऋतुराज गायकवाड़ और नितीश राणा जैसे नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।