लावा (Lava) और बेंको मोबाइल (Benco Mobile) ने Lava Benco V80 स्मार्टफोन थाईलैंड में लॉन्च किया है। लावा बेंको V80 स्मार्टफोन दमदार बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ आया है। स्मार्टफोन 64GB तक के स्टोरेज के साथ आया है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए रियर-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। लावा बेंको V80 स्मार्टफोन का वजन 200 ग्राम से कम है।
स्मार्टफोन की इतनी है कीमत
लावा बेंको V80 स्मार्टफोन की थाईलैंड में शुरुआती कीमत 2,890 बात (Baht) है। यानी, इंडियन करेंसी में इस फोन की कीमत करीब 6,300 रुपये है। Lava Benco V80 स्मार्टफोन साएन ब्लू और ग्रीनिश सिल्वर कलर ऑप्शन में आया है। इस स्मार्टफोन का वजन 195.7 ग्राम है। स्मार्टफोन में 6.51 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HD+ रेजॉलूशन को सपोर्ट करता है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 फीसदी है।
फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का AI कैमरा
Lava Benco V80 स्मार्टफोन में टियरड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का AI फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें पोर्ट्रेट मोड और AI सीन रिकॉग्निशन जैसे फोटोग्राफी फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 64GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
फोन में दी गई है 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी
स्मार्टफोन में Unisoc SC9863 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 4GB तक के रैम के साथ आया है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।