आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। रिजर्व डे का खेल शुरू हो चुका है। भारत ने रिजर्व डे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट जल्दी गंवा दिया है। काइल जैमिसन ने दोनों को आउट किया। भारत ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक पांच विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। विराट, पुजारा और रहाणे के आउट होने के बाद ट्विटर पर फैंस बारिश की दुआ मांग रहे हैं।
पहली पारी में 44 रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरी पारी में 29 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। वो 15 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। सोशल मीडिया पर फैंस ने इसके बाद बारिश की दुआ मांगी। इस मैच में बारिश की वजह से पहले और चौथे दिन का खेल पूरी तरह धुल गया है। दूसरे और तीसरे दिन भी खराब रोशनी की वजह से मैच जल्दी समाप्त करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए। भारत की तरफ अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 49 रन बनाए।
वहीं पांचवे दिन भारत ने न्यूजीलैंड की पारी को 249 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि ईशांत शर्मा ने तीन विकेट झटके। न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 54 रन बनाए। वहीं कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 49 रन बनाए। न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त मिली थी।