अभी तक आपने फिल्मों में अपराधी द्वारा पुलिस को धमकी देने और मारने की सीन बहुत देखा होगा, लेकिन बिहार में इस तरह का सीन असलियत में देखने को मिला है। यहां पुलिस एक युवक को पकड़ कर लाती है और उसे लॉकअप में डाल देती है। पकड़ा गया युवक बदमाश बताया जा रहा है। पुलिस लॉकअप में पहुंचते ही युवक दारोगा को जमकर हड़काता है। यही नहीं उसे जेल से बाहर आने के बाद जान से मारने तक की धमकी दे डालता है। यह वाक्या थाने के अंदर देखकर सभी सन्न रह गए।
मामला आरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला का है, जहां एक बदमाश को चीता टीम ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उस बदमाश को नगर थाना लाया गया, जहां उसने जमकर उत्पात मचाया और उसके बाद नगर थाने के एसआई मनोज कुमार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले में अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए एसपी राकेश कुमार दुबे ने चीता टीम का गठन किया है जो शहर के हर एक चौक चौराहे पर गश्ती करते हुए अपराध पर कंट्रोल करने के लिए बनाई गई। बताते हैं कि पुलिस गश्त के दौरान अंबेडकर नगर में मोती टोला का रहने वाला देवेंद्र यादव उर्फ बुड़कवा है, जिसको चीता टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद बदमाश ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। बदमाश के हंगामे को देखकर उसे थाने में लाया गया। थाने में भी बदमाश जमकर हंगामा किया। यही नहीं उसने थाने के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। इसके बाद उसने इंस्पेक्टर को जेल से निकलते ही गोली मारने की धमकी दे डाली। बदमाश ने कहा कि जेल से जैसे ही निकलूंगा सबसे पहले तुमको गोली मारूंगा। पुलिस ने बताया कि युवक के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।