राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया भी लगातार जारी है। इस बीच बच्चों को फिर से स्कूल बुलाए जाने के कयास लगाए जा हैं। इन कयासों पर विराम लगाते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह साफ कर दिया है कि कोविड महामारी के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल उन्हें स्कूल नहीं बुलाया जा रहा।
उपमुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, सिसोदिया ने दिल्ली के चार सरकारी स्कूलों एसकेवी कोंडली, जीजीएसएस कल्याणपुरी, आईपी एक्सटेंशन, प्रीत विहार के सरकारी सह- शिक्षा विद्यालयों का दौरा कर 172 नई कक्षाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
न्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम छात्रों को जल्द ही स्कूल वापस नहीं बुला रहे हैं। हालांकि, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नई और बेहतर कक्षाओं के लिए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जब बच्चे स्कूल वापस लौटें तो उनका स्वागत नई और रंग-बिरंगी कक्षाओं में मौजूद सर्वोत्तम सुविधाओं के साथ किया जाए।
बयान में कहा गया है कि एसकेवी कोंडली और जीजीएसएस कल्याणपुरी में 97 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जून तक पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। दोनों स्कूलों को 20-20 नए क्लासरूम मिल रहे हैं।
सरकारी को-एड, आईपी एक्सटेंशन में 84 नई कक्षाओं के निर्माण के लिए लगभग 90 प्रतिशत निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है और निर्माण जुलाई तक पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा, उन्होंने कहा कि सरकारी सह-एड सीनियर सेकेंडरी में 48 कक्षाएं हैं। प्रीत विहार में स्कूल अगस्त तक पूरा हो जाएगा।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर भी घटकर 0.16 प्रतिशत पर आई
राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 89 नए मामले सामने आए जो इस साल अब तक सबसे कम हैं। वहीं संक्रमण से 11 लोगों ने दम तोड़ा है और संक्रमण दर भी घटकर 0.16 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इस साल 16 फरवरी को कोविड-19 के सबसे कम 94 मामले आए थे, जिसके बाद यह पहली बार है जब कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या घटकर 100 से कम रही है। रविवार को 124 नए मामले आए थे और सात मरीजों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत थी।
दिल्ली में शनिवार को संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई थी और 135 नए मामले आए थे जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है। वहीं, संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 11 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24,925 हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 14,32,381 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 14.05 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। एक्टिव केसों की कुल संख्या 1,996 है। रविवार को कुल 57,128 नमूनों की जांच की गई।