लेकसिटी उदयपुर इन दिनों बदमाशों का अड्डा बनती जा रही है। जहां एक और हाईवे पर बेखौफ बदमाश लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, अब शहर में भी बदमाश सरेराह हथियार दिखा आम आदमी को डराने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। ऐसा ही मामला उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के दक्षिण विस्तार योजना और जोगी तालाब क्षेत्र में सामने आया है। जहां बदमाशों की टोली धारदार हथियार के साथ सड़कों पर हुड़दंग करती नजर आ रही है। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए 7 युवकों को गिरफ्तार कर चार बाल अपचारी को डिटेन किया है।
पुलिस ने जब्त किए हथियार
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद उदयपुर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। डीवाईएसपी प्रेम धनंदे ने बताया कि गोवर्धन विलास पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे 11 युवकों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से धारदार हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवक पब्लिसिटी के लिए सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो पोस्ट कर रहे थे। ऐसे में आरोपी युवकों के परिजनों को भी बुला पाबंद किया जाएगा। ताकि भविष्य में इस तरह की हरकत ना हो।
बड़ी पाल पर युवक के साथ मारपीट करते अज्ञात बदमाश।
बता दें कि पिछले दिनों उदयपुर की बड़ी तालाब की पाल पर भी इसी तरह दिनदहाड़े चाकू की नोक पर युवक-युवती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसका वीडियो देशभर में काफी वायरल भी हुआ था। जिसके बाद उदयपुर पुलिस की छवि काफी धूमिल हुई थी। ऐसे में इस बार पुलिस एक्टिव हो कर अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है।