बारापुला फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर रात ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे दिल्ली पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल ने टैक्सी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टैक्सी के परखच्चे उड़ गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने घायल प्रेमपाल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया और आरोपी पुलिसकर्मी मोहित भारद्वाज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायक्त आरके मीणा ने बताया मृतक प्रेमपाल मूलत: जयपुर राजस्थान का रहने वाला है। प्रेमपाल शादीशुदा नहीं था और उसका परिवार जयपुर में ही रहता है। जबकि महिपालपुर इलाके में रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह पिछले 8 साल से उसके साथ रह रहा था और दोनों के बीच रिश्ते भी थे। वह दिल्ली में टैक्सी चलाता था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे राहगिरों ने बारापुला फ्लाईओवर पर हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने दो कारों की टक्कर लगी हुई पाई। टैक्सी में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने इतनी तेज टक्कार मारी थी कि उसके परखच्चे उड़ गए और टैक्सी चालक उसमें फंस गया।
पुलिस टीम ने तुरंत गाड़ी से चालक को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां चालक ने प्रेमपाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, आरोपी कांस्टेबल को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। वह शराब के नशे में था।
कांस्टेबल ने गाड़ी में ही पी थी शराब
आरोपी कांस्टेबल मोहित का परिवार मूलत: जेवर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह 2009 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था। फिलहाल वह नई दिल्ली जिला पुलिस की एमटी सेक्शन में तैनात है। 2013 में उसकी शादी हुई है और एक बच्चा भी है। मोहित के पिता भी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मोहित अपनी ड्यूटी खत्म कर गाड़ी से घर जा रहा था। उसने हादसे से पहले अपनी गाड़ी में ही शराब पी थी। शराब पीने के बाद वह बारापुला फ्लाईओवर पहुंचा, जहां हादसा हो गया।
सवारी लेने जा रहा था मृतक
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक ने अपनी कैब एक निजी कैब सर्विस देने वाली कंपनी से अटैक कर रखी थी। हादसे के समय वह सवारी लेने के लिए जा रहा था। जिसके चलते गाड़ी में हादसे के समय वह अकेला था।