दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस की साइबर सेल टीम ने सीरियल साइबर स्टाकर पकड़ा है। आरोपी फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर लड़कियों को अश्लील मैसेज व वीडियो भेजता था। पेशे से जिम ट्रेनर विकास कुमार फेसबुक पर तीन फर्जी आईडी बनाकर तीन हजार से ज्यादा लड़कियों का पीछा कर रहा था। जिसमें से सौ से ज्यादा लड़कियों को अश्लील मैसेज व वीडियो भेज चुका है।
पुलिस ने आरोपी के सभी अकाउंट जब्त कर लिए हैं और उससे पूछताछ की जा रही है। दक्षिण पश्चिमी जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि सागरपुर थाने में एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी। महिला ने शिकायत में बताया कि उसे शीतल ठाकुर नाम के फेसबुक आइडी से बार-बार अश्लील मैसेज व वीडियो भेजे जा रहे हैं। कई बार मना किया गया, लेकिन आरोपी पर इसका असर नहीं हो रहा है। इस दौरान आरोपी ने महिला को यह भी बताया कि वह उन्हें जानता है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। साइबर सेल के इंस्पेक्टर रमन कुमार सिंह व सागरपुर थाने के पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम बनाई गई। इस दौरान पुलिस टीम ने फेसबुक आइडी पर अपना ध्यान केंद्रित किया और जांच शुरू की।
छानबीन में यह पता चला कि आरोपी ने यह आईडी गलत इस्तेमाल के लिए ही बनाई है। साथ ही पुलिस को मोबाइल नंबर 9667984088 का भी पता चला जिस पर फेसबुक को चलाया जा रहा था। यह नंबर किसी रियाजुद्दीन के नाम पर था। इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शिकायतकर्ता महिला के घर के आसपास का ही रहने वाला है। जांच के बाद पुलिस ने दशरथपुरी से विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में विकास ने बताया कि उसने लड़कियों के नाम पर तीन फर्जी फेसबुक आइडी बनाई हुई है। इसमें वह तीन हजार से ज्यादा महिलाओं का पीछा कर रहा है और उनसे जुड़ा हुआ है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अभी तक सौ महिलाओं को अश्लील मैसेज व वीडियो भेज चुका है।
साथ ही कई बार वह गलत नीयत से वीडियो कॉल भी करता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले छह-सात माह से लड़कियों को अश्लील मैसेज व वीडियो भेज रहा है। उसने शीतल ठाकुर, पूजा कुमारी व शिवानी गुप्ता के नाम से फर्जी आइडी बना रखी है।