पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने नवजोत सिंह सिद्धू का खुलकर समर्थन करते हुए उन्हें कोई बड़ा पद देने की वकालत की है। उन्होंने यह भी कहा है कि पंजाब के वरिष्ठ नेता उन्हें पार्टी नहीं आने देना चाहते थे, लेकिन उनकी ओर से जोर डालने पर यह मुमकिन हुआ। बाजवा ने यह भी कहा है कि वह किसी पद के लिए रेस में नहीं हैं।
बाजवा ने कहा, ”जब नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में आ रहे थे, पंजाब का नेतृत्व बाधाएं डाल रहा था। वे चाहते थे कि वह ना आएं। मैंने हस्तक्षेप किया और कहा कि वह पार्टी के लिए संपत्ति होंगे। वह शामिल हो गए। वह मेरे भाई की तरह हैं।” सिद्ध को पार्टी में बड़ा पद देने की मांग करते हुए बाजवा ने कहा, ”हाई कमांड, कार्यकर्ता और मैं चाहता हूं कि उन्हें अहम भूमिका मिले, लेकिन टॉप पोजिशन तक पहुंचने में समय लगता है। तीन सदस्यीय कमिटी के सामने यह साफ कर दिया गया है। उन्होंने भूमिका दी जाए, लेकिन पार्टी के वफादारों, जो 40-45 साल से हैं, उनको भी भरोसे में लिया जाए।”
कांग्रेस सांसद ने कहा, ”कोई कर्नल रातोंरात जनरल नहीं बन सकता है। सबसे काबिल कर्नल को भी कुछ समय इंतजार करना पड़ता है। हमने इसे पार्टी हाई कमान पर छोड़ दिया है, हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे। मैंने यह भी साफ कर दिया है कि मैं किसी पद के लिए उम्मीदवार नहीं हूं।”